Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Sep, 2024 07:58 PM
थाना नरोट जैमल सिंह की ओर से अवैध रूप से माईनिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कारवाई करते हुए मौके से दो पोकलेन मशीने, दो टिप्पर जब्त किए गए हैं, जबकि क्रैशर मालिक सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पठानकोट : पठानकोट क्षेत्र में अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना नरोट जैमल सिंह की ओर से अवैध रूप से माईनिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कारवाई करते हुए मौके से दो पोकलेन मशीने, दो टिप्पर जब्त किए गए हैं, जबकि क्रैशर मालिक सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी एस.एस.पी. दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना नरोट जैमल सिंह के अधीन आते क्षेत्र सिउंटी में अवैध रूप से माइनिंग की जा रही है, जिसके बाद जब पुलिस टीम ने माईनिंग विभाग के अधिकारी के साथ मौके पर छापेमारी की तो माइनिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब मौके पर टीम पहुंची और टिप्पर एवं पोकलेन मशीन चला रहे व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को उक्त स्टोन क्रैशर के कर्मी बताया।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध माईनिंग किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग करने के आरोप में एम.एस. ग्रोवर स्टोन क्रैशर के मालिक विकास कुमार, मुकेश कुमार, बलकार सिंह व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ माइन्स एंड मिनरल एक्ट की धारा-21 (1) तथा बी.एन.एस. की धारा-303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।