Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2024 11:48 PM
पंजाब के कारोबारी द्वारा 21 करोड़ रुपए मंदिर को दान किए गए हैं। बताया जा रहा है कि लुधियाना के एक कारोबारी ने राजिंद्र गुप्ता ने तिरुपति बाला जी मंदिर को 21 करोड़ रुपए की राशि दान की है। बता दें कि राजिंद्र गुप्ता जोकि टैक्सटाइल इंडस्ट्री के मालिक...
पंजाब डैस्क : पंजाब के कारोबारी द्वारा 21 करोड़ रुपए मंदिर को दान किए गए हैं। बताया जा रहा है कि लुधियाना से जुड़े एक कारोबारी राजिंद्र गुप्ता ने तिरुपति बाला जी मंदिर को 21 करोड़ रुपए की राशि दान की है। बता दें कि राजिंद्र गुप्ता जोकि टैक्सटाइल इंडस्ट्री के मालिक हैं, ने तिरुपति मंदिर जाकर यह राशि दान की है। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। राजिंद्र गुप्ता ने टी.टी.डी. के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वैंकेया चौधरी के यह चैक सौंपा है। राजिंद्र गुप्ता का कहना है कि उन्होंने गरीब व बेसहारा लोगों की सहायता के लिए यह राशि दान की है ताकि उनका मुफ्त में इलाज आदि हो सके।
बता दें कि राजिंद्र गुप्ता जानें माने उद्योगपति हैं और कंपनी के लुधियाना में कार्पोरेट आफिस हैं। उनकी कंपनी की चंडीगढ़, दिल्ली, यू.पी., राजस्थान सहित देश विदेश में शाखाएं हैं और कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए का है।