पंजाबियों के लिए मान सरकार की Scheme -"बिल लाओ, इनाम पाओ..", पढ़ें कैसे
Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2023 02:21 PM

पंजाब सरकार के पोर्टल पर जाकर बिल को रजिस्टर्ड करवाता है
पंजाब डेस्कः वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट पेश करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। हम एक स्कीम लेकर आए है, "बिल लाओ, इनाम पाओ"। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति दुकानदार से कोई चीज खरीदता है और पंजाब सरकार के पोर्टल पर जाकर बिल को रजिस्टर्ड करवाता है तो पता लग जाएगा कि दुकानदार ने उस चीज का जी.एस.टी.दिया है या नहीं।
अगर दुकानदार ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर उसकी तरफ से टैक्स दिया गया होगा तो सरकार योग्य इनाम भी देगी। इस तरह टैक्स चोरी की घटनाएं कम होंगी। उन्होंने कहा कि इस साल 4.98 वित्तिय घाटे का अंदाजा है और बिना कोई टैक्स लगाए यह बजट पेश किया गया है। वह समझते है कि पंजाब का यह लोकहित बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग इसी तरह जारी रहेगी।