Edited By Kamini,Updated: 15 Apr, 2025 03:00 PM

स्पार्किंग होती दिखे तो तुरंत बिजली अधिकारियों को सूचित किया जाए।
बठिंडा : पंजाब के जिला बठिंडा में एडवाइजरी जारी हो गई है। पावरकॉम के सब-डिवीजन भुच्चो मंडी के एसडीओ गुरलाल सिंह ने किसानों को रबी की फसलों को बिजली की स्पार्किंग से लगने वाली आग से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों में ट्रांसफार्मर या खंभे लगे हैं, वे अपने आसपास खड़ी फसलों को 10 फीट की ऊंचाई तक काट लें और जमीन खोद लें।
इससे फसल को स्पार्किंग के कारण आग लगने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने अपील की कि यदि किसी भी खंभे या ट्रांसफार्मर से स्पार्किंग होती दिखे तो तुरंत बिजली अधिकारियों को सूचित किया जाए। इस पहल से फसल की क्षति को रोका जा सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here