Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jan, 2025 08:16 PM
अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी मजबूती मिली है। रविवार को यहां के चार आजाद पार्षद आप में शामिल हो गए। चारों पार्षदों ने आप के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा।
अमृतसर : अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी मजबूती मिली है। रविवार को यहां के चार आजाद पार्षद आप में शामिल हो गए। चारों पार्षदों ने आप के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। वार्ड नंबर-32 से स्वतंत्र पार्षद जगमीत सिंह घुल्ली, वार्ड नंबर - 85 के पार्षद नताशा गिल, वार्ड नंबर- 70 के पार्षद विजय कुमार भगत पुत्र स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल भगत और वार्ड नंबर- 4 के पार्षद मनदीप सिंह औजला आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर और पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली एवं डॉ सनी आहलूवालिया की मौजूदगी में सभी पार्षदों औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया और उनका आप परिवार में स्वागत किया।