Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2025 06:27 PM

गुरदासपुर शहर के बाहर गांव बथवाला के नज़दीक आज शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई।
गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर शहर के बाहर गांव बथवाला के नज़दीक आज शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई।
जानकारी देते हुए गांव हल्ला निवासी जगराज सिंह ने बताया कि वह वोक्सवैगन कंपनी की कार से गुरदासपुर की ओर जा रहा था। जब वह अपने गांव से थोड़ी दूरी पर पहुँचा, तो उसे कार के अंदर धुआँ महसूस हुआ।
धुआँ देखकर उसने तुरंत कार रोकी और बोनट खोलते ही आग की तेज लपटें बाहर निकलने लगीं। जगराज सिंह ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच गए। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार को भारी नुकसान हो चुका था। जगराज ने बताया कि इससे पहले भी कार में दो बार खराबी आ चुकी थी, जिसे उसने रिपेयर करवाया था, लेकिन आज आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

