Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2024 11:34 PM
विदेशों में सुनहरे भविष्य और रोजगार की तलाश में गए पंजाबियों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, कुछ दिन पहले गांव लोहटबद्दी के 20 वर्षीय युवक मनजोत सिंह के दुबई में कत्ल होने की खबर की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि बीती रात गांव...
रायकोट : विदेशों में सुनहरे भविष्य और रोजगार की तलाश में गए पंजाबियों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, कुछ दिन पहले गांव लोहटबद्दी के 20 वर्षीय युवक मनजोत सिंह के दुबई में कत्ल होने की खबर की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि बीती रात गांव लोहटबद्दी की एक और 23 वर्षीय लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
लोहटबद्दी निवासी रंजीत कौर की बेटी तनवीर कौर (23) के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने बताया कि तनवीर कौर एक वर्ष पहले उज्ज्वल भविष्य की तलाश में कनाडा में पढ़ाई करने के लिए स्टडी वीजा पर थी। वह वहां शिक्षा और काम न मिल पाने को लेकर चिंतित रहती थी जिसके चलते बीती रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। तनवीर कौर की मृत्यु का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने कनाडा और भारत सरकार से तनवीर कौर के शव को जल्द उसके पैतृक गांव लोहटबद्दी लाने की मांग की है।