Edited By VANSH Sharma,Updated: 05 Jan, 2025 06:39 PM
आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है।
हाजीपुर : आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है। इसी बीच एक दर्दनाक मामला हाजीपुर से सामने आया है जहां 6 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच कर गंभीर घायल कर दिया है। जानकारी मुताबिक हाजीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव रंसोता में एक पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाले प्रवासी परिवार के 6 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवासी रामनाथ अपने परिवार के साथ मसंदर कुमार के पोल्ट्री फार्म पर रहते थे। आज दोपहर लगभग तीन बजे रामनाथ का बेटा चंदन कुमार फार्म के पास खेल रहा था, तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बच्चे के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे एक व्यक्ति ने कुत्तों से उसे बचाया। गंभीर रूप से घायल चंदन कुमार को तुरंत दसुहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अब जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इस घटना के बाद, गांव के सरपंच दिलावर सिंह ने सरकार से इस गरीब प्रवासी परिवार के बच्चे के इलाज में मदद की अपील की है। उन्होंने इलाके में आवारा कुत्तों के आतंक को समाप्त करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।