Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jan, 2025 11:31 PM
तरनतारन में एक आढ़ती को 50 लाख रुपए की फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भरा फोन आया है। इस संबंध में थाना हरिके की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
तरनतारन (रमन): तरनतारन में एक आढ़ती को 50 लाख रुपए की फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भरा फोन आया है। इस संबंध में थाना हरिके की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
राजवीर ने एस.एस.पी. को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी के साथ-साथ आढ़त की दुकान भी चलाता है। 28 दिसम्बर को सुबह करीब 9:30 बजे उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसने अपना नाम प्रभ दासूवाल बताया और उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद उसने उसके मोबाइल पर उसके भाई भतीजे व गाड़ी का नंबरों की फोटो भेजकर कर कहा कि मैं तुम्हारे बारे में सब कुछ जानता हूं। पैसे न देने की सूरत में आपको परिणाम भुगतना होगा। फोन करने वाले ने कहा कि हमने राज तलवंडी को भी मार डाला है, तेरा भी वही हाल करेंगे। इस आईफोन कॉल के बाद पीड़ित परिवार में काफी दहशत देखने को मिल रही है, जिन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की पुरजोर मांग की है। इस संबंध में जिले के एस.पी. इनवैस्टीगेशन अजय राज सिंह ने बताया कि इस मामले में आए फोन कॉल की गहनता से जांच की जा रही है। फोन कॉल विदेशी नंबर से आने कारण ट्रैस नहीं हो पाई जिसके चलते अज्ञात व्यक्ति खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।