Edited By Vatika,Updated: 25 Oct, 2023 08:04 AM

ऐसे में अगर आप घर से कहीं बाहर निकलने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाएं।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर जरूरी खबर है। दरअसल, चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 28 अक्तूबर तक मौसम खुष्क रहने की संभावना है, जिसके बाद राज्य में 2-3 दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर आप घर से कहीं बाहर निकलने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाएं।
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब में हुई बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। इसी के चलते जालंधर, होशियारपुर, मोगा का तापमान 15.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है जबकि पठानकोट, रोपड़, नवांशहर में तापमान सबसे कम दर्ज किया गया।