Edited By Kamini,Updated: 12 May, 2025 04:24 PM

विराट कोहली कितने महान खिलाड़ी हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने उन्हें सलाम किया।
पंजाब डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन तीनों सेना के प्रमुखों वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद,एयर मार्शल ए.के. भारती और डी.जी.एम.ओ. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान डीजीएमओ ने क्रिकेटरों का उदाहरण देकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। वहीं इस दौरान विराट कोहली का भी जिक्र किया गया।
विराट कोहली कितने महान खिलाड़ी हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने उन्हें सलाम किया। दरअसल, सेना के डीजीएमओ राजीव घई ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का जिक्र किया। डीजीएमओ राजीव घई ने कहा कि उन्हें पता चला है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और कई भारतीयों की तरह उनका भी एक पसंदीदा खिलाड़ी है।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "हमारे हवाई क्षेत्र और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत मुश्किल है... मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है। वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here