Edited By Urmila,Updated: 19 Jan, 2025 01:36 PM
थाना लाडोवाल की अधीन आते गांव बग्गा कला में आज किसान संगठनों द्वारा रिलायंस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे बायो प्लांट को बंद करवाने के चलते धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया।
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल की अधीन आते गांव बग्गा कला में आज किसान संगठनों द्वारा रिलायंस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे बायो प्लांट को बंद करवाने के चलते धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन दोआबा के मालवा जोन प्रधान इंद्रवीर सिंह कादिया ने बताया कि रिलायंस कंपनी द्वारा बग्गा कला में बायो प्लांट लगाया जा रहा है उसे किसी हालत में शुरू नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्लांट के शुरू होने के कारण इलाके के लोगों को भारी समस्याएं उठानी पड़ेगी जिसके चलते किसान संगठन इस प्लांट को किसी कीमत पर भी शुरू नहीं होने देंगे। इस दौरान माहौल काफी गरमाया हुआ था। किसान संगठनों के धरने के दौरान मौके पर जिला प्रशासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर पुलिस आई.पी.एस. शुभम अग्रवाल, ए.डी.सी.पी. रमनदीप सिंह भुल्लर ए.डी.सी.पी. क्राइम अमनदीप सिंह बराड़ सहित भारी तादाद में पुलिस कर्मचारी मौके पर तैनात किए गए जिसके बाद किसान संगठनों द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उक्त बायो प्लांट के बारे में मीटिंग की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here