Edited By VANSH Sharma,Updated: 12 Jan, 2025 07:23 PM
जिले के जगराओं से कंपनी कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
लुधियाना: जिले के जगराओं से कंपनी कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि जगहाओं में स्थित लार्सन एंड ट्यूब्रो फाइनेंस कंपनी की रायकोट शाखा में कंपनी के एजेंटों द्वारा 18 लाख 18 हजार रुपए का गबन किया गया है। कंपनी के चार एजेंटों पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों से किश्तों के रूप में पैसे तो वसूल किए, लेकिन उन रकमों को कंपनी में जमा नहीं किया है। शाखा प्रबंधक संदीप सोनी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार (श्री मुक्तसर साहिब), अर्शदीप सिंह (कोटकपूरा), गुरप्रीत सिंह (पटियाला), सिकंदर सिंह (रायकोट) के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि इन एजेंटों ने ग्राहकों से किश्तों का भुगतान तो लिया, लेकिन उस राशि को कंपनी के खाते में जमा करने की बजाय निजी तौर पर रख लिया। जब कंपनी ने ग्राहकों से संपर्क किया, तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। एएसआई राजदीप सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है और वे सभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।