राहुल गांधी का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हुई झड़प, जानें क्या है मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Feb, 2022 06:54 PM

protesters going to gherao rahul gandhi clash with police

दंगा पीड़ित वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह व महिला विंग की प्रधान बीबी गुरदीप कौर की अगुवाई में आज दोपहर के समय ज्यों ही प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर रवाना होने लगे तों इसकी खबर जिला पुलिस प्रशासन व गुप्तचर एजैंसियों को मिल गई।

लुधियाना (सलूजा) : दंगा पीड़ित वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह व महिला विंग की प्रधान बीबी गुरदीप कौर की अगुवाई में आज दोपहर के समय ज्यों ही प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर रवाना होने लगे तों इसकी खबर जिला पुलिस प्रशासन व गुप्तचर एजैंसियों को मिल गई। पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में बड़ी संख्यां में पुलिस मुलाजिमों ने इन दंगा पीड़ितों की घेराबंदी करके इनके वाहनों को कब्जे में ले लिया, जिसको लेकर दंगा पीडितों व पुलिस मुलाजिमों के बीच तीखी नोक-झोक हो गई। दंगा पीड़ित परिवार अपना रोष जताने के लिए वहीं सड़क पर धरना देकर बैठ गए और पंजाब सरकार व कांग्रेस लीडरशिप का पिट स्यापा करने लगे। 

दंगा पीड़ितों ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद व राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों के बीच पुलिस की हाजिरी में राहुल गांधी व अजय माकन के पुतले फूंक कर रोष-प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह व बीबी गुरदीप कौर ने कहा कि सिखों की सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी कांग्रेस है, जिसने श्री दरबार साहिब पर तोपों से हमला करवाया और दिल्लीं समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सिखों का एक गहरी साजिश के अधीन कत्लेआम करवाया। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेसी नेताओं ने सिखों को खत्म करने की अगुवाई की,उनको राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की चुनाव प्रचार कमेटी में ऐसे नेताओं को शामिल करके सिखों के जख्मों पर नमक छिड़का। उन्होंने कहा कि आज भी बड़ी संख्यां में दंगा पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। लेकिन न तों सरकार व न ही जिला प्रशासन उनकी कोई सुनवाई कर रहा है। बल्कि इसके विपरीत दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष करने वालों को राजनीतिक लोग झूठे पुलिस केसो में उलझाने की साजिशें रच रहे हैं। प्रधान सुरजीत सिंह व बीबी गुरदीप कौर ने कहा कि दंगा पीड़ित अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं कर सकते और हर चुनाव में इन कांग्रेसियों का विरोध करते रहेंगे। इस रोष प्रदर्शन में दलजीत सिंह सोनी, सतनाम सिंह, इंद्रपाल सिंह विक्की, कुलदीप सिंह कोहली, जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह हैरी, हरदीप कौर, गुरमीत कौर, गुरदेव कौर, जसपाल सिंह, रजिंद्र सिंह भाटिया, गुरचरण सिंह, धरमिंदर सिंह, आज्ञापाल कौर, रानी धालीवाल समेत दंगा पीड़ित परिवार शामिल हुए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!