Edited By Vatika,Updated: 09 Dec, 2025 04:07 PM

एयरपोर्ट जाने वाले यात्री इस मार्ग पर निर्भर रहते हैं, क्योंकि यह बस सेवा
पठानकोट(शारदा) : पठानकोट बस अड्डे से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलने वाली 2 नियमित बसों में से एक के बंद होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डे के इंचार्ज एस.एस. मुनीष कुमार ने बताया पंजाब रोडवेज द्वारा रोजाना पठानकोट से दिल्ली के लिए 2 विशेष बसें चलाई जाती थीं, जिनमें से पहली बस दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर और दूसरी बस शाम 7 बजे प्रस्थान करती थी।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से शाम 7 बजे रवाना होने वाली बस में तकनीकी खराबी आने से उसे सेवा से हटा दिया गया। अचानक बस बंद होने से यात्रियों को न केवल लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट जाने वाले यात्री इस मार्ग पर निर्भर रहते हैं, क्योंकि यह बस सेवा सीधी, नियमित और किफायती मानी जाती है।
यात्रियों का कहना है कि दूसरी बस के बंद होने से यात्रा का समय बिगड़ रहा है और उन्हें महंगी निजी टैक्सियों या फिर बदल-बदलकर अन्य वाहनों से जाना पड़ रहा है, जिससे यात्रा का खर्च बढ़ गया है। कई यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट टाइम के अनुसार यात्रा योजना बनाना मुश्किल हो गया है। इंचार्ज के अनुसार संबंधित बस में खराबी दूर करने का काम जारी है और विभाग जल्द इसे फिर से सेवा में लाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बस सेवा को जल्द बहाल किया जाएगा। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से अपील की कि इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बस सेवा को बिना बाधा के सुचारू रूप से जारी रखा जाए, ताकि दिल्ली जाने वाले लोग समय पर अपनी मंजिल तक पहुंचें।