Edited By Urmila,Updated: 18 Jan, 2025 10:59 AM
मेयर वनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने नगर निगम कमिश्नर तथा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों संग एक रिव्यू बैठक की
जालंधर: मेयर वनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने नगर निगम कमिश्नर तथा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों संग एक रिव्यू बैठक की जिस दौरान जॉइंट कमिश्नर मैडम सुमनदीप कौर, असिस्टैंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा, सुपरिंटैंडैंट महीप सरीन, भूपेंद्र सिंह, राजीव ऋषि, राकेश कुमार तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मेयर वनीत धीर ने कहा कि कुछ लोग किराए पर चढ़ी प्रॉपर्टी का कम टैक्स जमा करवा रहे हैं, ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए रैवेन्यू विभाग से रजिस्टर्ड रेंट डीड का डाटा मंगवाया जाए और उससे टैक्स का मिलान किया जाए। अगर कहीं फर्क आता है तो उचित कार्रवाई के साथ-साथ ब्याज पेनल्टी भी वसूली जाए।
उन्होंने कहा कि हर प्रॉपर्टी का बनता टैक्स निगम खजाने में जमा होना सुनिश्चित किया जाए। बैठक दौरान विभाग द्वारा पिछले समय दौरान जारी नोटिसों की डिटेल मांगी गई और सभी नोटिसों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि यू.आई.डी. नंबर प्लेट लगाने का काम खत्म हो चुका है, ऐसे में सभी रिहायशी प्रॉपर्टीज से भी टैक्स वसूलने का अभियान चलाया जाए। बैठक दौरान स्टाफ की कमी और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here