Punjab : जालंधर में किसके सिर सजेगा Mayor, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का ताज, जानें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jan, 2025 06:24 PM

jalandhar who will wear the crown of mayor

शहर में मेयर पद व सीनियर डिप्टी मेयर के पद को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है।

जालंधर : शहर में मेयर पद व सीनियर डिप्टी मेयर के पद को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मेयर के लिए वार्ड-62 से विनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए वार्ड-11 से बलबीर बिट्टू की धर्मपत्नी पार्षद कर्मजीत कौर तथा डिप्टी मेयर के लिए वार्ड-38 से एस.सी. मलकीत सिंह का नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इन नामों पर मोहर लगनी बाकी है और इससे पहले इन नामों में बदलाव होने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि नार्थ हलके को छोड़कर बाकी तीनों हल्कों से एक-एक पद का फार्मूला तय हुआ है। नार्थ हलके को इसलिए इग्नोर किया गया हैं क्योंकि इस हलके में दावेदारों की संख्या बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते पार्टी में विरोध पनप सकता था। इसलिए इस हलके को फिलहाल नजरअंदाज  कर दिया गया है और बाकी तीनो हलको में 1-1 पद का फार्मूला तय हुआ है।

बता दें कि सरकार की तरफ से 11 जनवरी को हाउस मीटिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है। इस हाऊस मीटिंग के दौरान ही चयनित पार्षद शपथ लेंगे तथा उसके पश्चात ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के पद के लिए चुनाव किया जाएगा। वैसे तो तीनों पदों के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से तीनों नाम फाइनल किए जा चुके हैं और सिर्फ इसका ऐलान ही बाकी बचा है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!