Edited By Kalash,Updated: 18 May, 2025 11:27 AM

भारत और पाकिस्तान में छिड़ी जंग के बादल तो चाहे फिलहाल छंट गए हैं लेकिन रसोई गैस की भारी किल्लत के कारण औद्योगिक नगरी में अधिकतर घरेलू उपभोक्ताओं की मुसीबतें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
लुधियाना (खुराना): भारत और पाकिस्तान में छिड़ी जंग के बादल तो चाहे फिलहाल छंट गए हैं लेकिन रसोई गैस की भारी किल्लत के कारण औद्योगिक नगरी में अधिकतर घरेलू उपभोक्ताओं की मुसीबतें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक गैस कम्पनियों द्वारा अधिकतर एजैंसियों के डीलरों को माल की पूरी सप्लाई नहीं भेजने के कारण शहर के अधिकतर हिस्सों में पैदा हुई रसोई गैस की समस्या ज्यों के त्यों बनी हुई है।
हिंदुस्तान और इंडेन गैस कम्पनियों से जुड़े हुए डीलरों की मानें तो हालात यह बने हुए हैं कि कंपनियों द्वारा सिलैंडरों की पूरी सप्लाई नहीं दी जा रही है जिसके कारण डीलर, उपभोक्ता और डिलीवरी मैन सभी लगातार परेशान हो रहे हैं क्योंकि एजैंसियों पर लगा बैकलॉग टूटने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे डीलरों को कम्पनियों द्वारा 1 दिन छोड़कर सिलैंडरों की गाड़ी दी जा रही है या फिर ना मात्र सप्लाई मिल रही है, जिसके कारण जहां गैस एजैंसियों पर बुकिंग और लगातार बढ़ रहे बैकलॉग को लेकर हालात गर्माए हुए हैं। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं को गैस सिलैंडरों की सप्लाई नहीं मिल रही है उन उपभोक्ताओं में पैनिक की स्थिति बनी हुई है।
गैस एजैंसी डीलरों की मानें तो उपभोक्ताओं द्वारा करवाई जा रही गैस सिलैंडर की बुकिंग और बैकलॉग लगने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं माल नहीं मिलने के कारण डिलीवरी करने वाले कर्मचारी भी फ्री बैठे हैं जिनके खर्च डीलरों को अलग से उठाना पड़ रहा है। इस बीच इंडेन गैस कंपनी से संबंधित एक डीलर ने बताया कि बैकलॉग होने के कारण उपभोक्ताओं व डीलरों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कंपनी द्वारा गैस की सप्लाई बैकलॉग के हिसाब से प्रत्येक डीलर को दी जा रही। जिसका बैकलॉग ज्यादा है उसे सप्लाई पहल के आधार पर मिल रही है ताकि उपभोक्ताओं में किसी तरह का हड़कंप न मचे। उन्होंने कहा कि गैस की किल्लत को लेकर अगले हफ्ते तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here