Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Nov, 2024 06:46 PM
पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आज पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) सब डिवीजन काहनूवान, जिला गुरदासपुर में तैनात रविंदर कुमार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता...
गुरदासपुर (विनोद, गोराया): पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आज पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) सब डिवीजन काहनूवान, जिला गुरदासपुर में तैनात रविंदर कुमार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को गुरदासपुर के गांव सठियाली निवासी सरूप सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उसने अपने घर के पास एक पाइप फैक्ट्री बनाई है, लेकिन उक्त आरोपी ने इंडस्ट्री बिजली मीटर लगाने के बदले में 30,000 रुपए रिश्वत की मांग की है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलैंस ब्यूरो इकाई ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ जाएगी।