Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Apr, 2025 07:54 PM

जगराओं क्षेत्र में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
जगराओं (मालवा): जगराओं क्षेत्र में कल बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 220 के.वी. एस/एस जगराओं से चलने वाले 11 के.वी. फीडर के सिटी फीडर 3 की बिजली सप्लाई 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी के एस.डी.ओ. गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि तारों की तत्काल मरम्मत के कारण जगराओं के मोहल्ला हरगोबिंदपुरा, विजय नगर, कमल चौक, कुक्कड़ चौक, ईशर हलवाई चौक आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।