Edited By swetha,Updated: 08 Feb, 2020 03:16 PM
श्री दरबार साहिब में टिक-टॉक वीडियो बनाए जाने के मामले दिन सामने आते रहते हैं, जिससे सिख भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
अमृतसर: श्री दरबार साहिब में टिक-टॉक वीडियो बनाए जाने के मामले दिन सामने आते रहते हैं, जिससे सिख भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। अब इस महान धार्मिक स्थल पर ऐसी हरकत को रोकने के लिए एस.जी.पी.सी. ने बड़ा कदम उठाते हुए जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर साफ तौर पर लिखा है कि यहां टिक-टॉक बनाना मना है।
इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने टिक-टॉक वीडियो के चलते श्री हरमंदिर साहिब के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगाई जाने की बात कही थी। बता दें कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें 3 लड़कियों की तरफ से श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में टिक-टॉक वीडियो बनाई गई थी। यह पहला मामला नहीं था, इससे पहले भी ऐसीं कई वीडियो सामने आ चुकी हैं।