Digital हुआ Post Office, लॉन्च किया नया System, अब घर पर...

Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Aug, 2025 05:52 PM

post office launched apt

Post Offices में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।

पंजाब डैस्क : भारत में चाहे दौर Modern जमाने का हो लेकिन आज के दौर में भी कई कामों में Post Office और Letters और डाक काम में आते हैं। Social Media का दौर चल रहा है इस हिसाब से डाकघरों के सिस्टम को भी Upgrade करना जरूरी है। इसी के चलते भारत सरकार ने पूरे देश में एक नया सिस्टम लॉन्च किया है। India Post का नया सिस्टम Advanced Postal Technology की मदद से भारत World Level पर आगे बढ़ेगा। आपको बता दें कि पहले ही दिन इस सिस्टम ने 32 लाख बुकिंग और 37 लाख डिलीवरी की थी जिसके चलते इसने दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर लिया।

APT को भारत देश में 5800 करोड़ की लागत के साथ अपग्रेड किया गया है। इसे IT Modernalisation 2.0 प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया है जिससे India Post पूरे देश में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। इतना ही नहीं इसमें पहले के IT 1.0 के तहत आने वाली बैंकिंग और बीमा सहित सभी सेवाओं को भी जोड़ा गया है।

Post Offices में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। देश भर में 4.6 लाख कर्मियों को “Train, Retrain, Refresh” मॉडल के तहत तैयार किया गया है ताकि वे लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। वहीं 1.65 से अधिक डाकघरों के साथ यह दुनिया की डाक सेवा का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है।

APT के फायदे

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सिस्टम आज के दौर के हिसाब से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाया गया है जिससे लोग कहीं भी बैठ कर Post Office की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम के तहत पार्सल और Letter की सारी जानकारी Time to Time लोगों को उनके SMS पर मिलेगी।

PostMan अकसर डिलीवरी गलत दे जाते थे जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस सिस्टम के तहत GPS लोकेशन की मदद से पोस्टमेन डिलीवरी सही पते पर देंगे और 10 Code वाले Digital Pin के चलते गलत डिलीवरी के Chance कम हो जाएंगे। वहीं Postman जब पार्सल और Letter देने आएगा तो उस दौरान OTP और QR Code की मदद से सही, स्पष्ट और सुरक्षित लेनदेन होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!