Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Feb, 2025 10:59 PM
![politician businessman close to minister ravneet bittu in police custody](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_14_38_356283438ravneetbittu-ll.jpg)
जानकारी मुताबिक केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी राजनेता-कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
लुधियाना (राज) : लुधियाना में मॉल एन्क्लेव के कारोबारी रविश गुप्ता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी मुताबिक केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी राजनेता-कारोबारी राजीव राजा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस राजनेता का नाम फिरौती के मामले में सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने इस बात की पुष्टि की है।
कुछ दिन पहले रविश गुप्ता को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फिरौती की कॉल आई थी। फोन करने वाले ने 30 लाख रुपए न देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद, डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने इस मामले में एक-एक कर तीन आरोपियों को काबू किया। पता चला है कि उन आरोपियों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि नेता राजीव राजा ने उन्हे पैसे मांगने के लिए कहा था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त नेता को उस समय उठाया जब वह किसी के संस्कार में शामिल होने शमशानघाट गया हुआ था।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ समय पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर बिट्टू ने लाइव होकर दिल्ली की जनता को बधाई दी थी, साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस से कहा था कि वह उनके वर्करों को बिना वजह परेशान न करें। अब, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई होने से सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई बयान देने से इंकार किया है, और मामले की जांच जारी है।