Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 05:32 PM

विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते पुलिस स्टेशन पुराना साला की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दाऊवाल में नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार युवक से 15 ग्राम हेरोइन और 5000 रुपए ड्रग मनी बरामद कर उसे मौके पर ही काबू करने में सफलता प्राप्त की।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते पुलिस स्टेशन पुराना साला की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दाऊवाल में नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार युवक से 15 ग्राम हेरोइन और 5000 रुपए ड्रग मनी बरामद कर उसे मौके पर ही काबू करने में सफलता प्राप्त की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर अदित्या ने बताया कि पुलिस पार्टी को एक मुखबिर खास से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दाऊवाल में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक आई-20 कार चालक को रोक कर जब चेकिंग की गई तो डैशबोर्ड से मोम का लिफाफा बरामद हुआ। जब उसे खोल कर चेक किया गया तो उसमें से 15 ग्राम हेरोइन मिली, जबकि उसकी जेब से 5000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल के बाद राजीव कुमार पुत्र सोना निवासी डीड़ा शांस्यां थाना दीनानगर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।