Punjab : नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला, थाना SHO सहित कई घायल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jan, 2025 09:13 PM

police team attacked in jalalabad

बीती रात थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए रात 12 बजे से ट्रैप लगाया हुआ था। जब आरोपियों को ट्रैप की भनक लगी तो इसके बाद थाना सदर जलालाबाद की महिला एसएचओ पुलिस पार्टी सहित आरोपी की तलाश में गांव ढंडी कदीम के एक घर की तलाशी...

जलालाबाद : बीती रात थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए रात 12 बजे से ट्रैप लगाया हुआ था। जब आरोपियों को ट्रैप की भनक लगी तो इसके बाद थाना सदर जलालाबाद की महिला एसएचओ पुलिस पार्टी सहित आरोपी की तलाश में गांव ढंडी कदीम के एक घर की तलाशी लेने पहुंची। इस दौरान नशा तस्करों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में एसएचओ का हाथ टूट गया और उनके गनमैन के सिर पर भी चोट लगने की सूचना है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद के थाना सदर में तैनात एसएचओ मैडम अमरजीत कौर और उनके गनमैनों पर गांव ढंडी कदीम में हमला किया गया। इस हमले को नशा तस्करों द्वारा अंजाम दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद कर 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सदर जलालाबाद में मामला दर्ज कर लिया है। हमले में शामिल एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

PunjabKesari

जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना सदर जलालाबाद की महिला एसएचओ को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने गांव ढंडी कदीम में रात 12 बजे के करीब ट्रैप लगाया, लेकिन इसकी भनक नशा तस्करों को लग गई और उन्होंने ड्रोन मंगाना रद्द कर दिया। इसके बाद पुलिस को यह सूचना भी मिली कि इस गांव में एनडीपीएस का भगौड़ा अमनदीप सिंह अमना किसी घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने गांव की तलाशी लेनी चाही तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस के एक जवान का मोबाइल छीन लिया गया। एसएचओ सदर को सिर और हाथ में चोटें आईं। इसी दौरान एक गनमैन की वर्दी भी फाड़ दी गई और उसका सिर भी फोड़ दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!