Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Feb, 2023 11:49 PM

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने और चोरी के वाहनों को स्थानीय शहर व आसपास के इलाकों में बेचने वाले आरोपियों से पुलिस द्वारा गिरफ्तार लाखों रुपए के वाहन बरामद होने की खबर है।
बरेटा (बंसल): चोरी की घटनाओं को अंजाम देने और चोरी के वाहनों को स्थानीय शहर व आसपास के इलाकों में बेचने वाले आरोपियों से पुलिस द्वारा गिरफ्तार लाखों रुपए के वाहन बरामद होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. बरेटा गुरदर्शन सिंह मान ने बताया कि भट्ठे से चोरी हुआ 7 लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चोरी मामले में डोलेवाला निवासी जगसीर सिंह सीरा के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है। इसी तरह जाखल से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल को बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।