Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Apr, 2025 08:51 PM

थाना जोधां की पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने के आरोप में हरमिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुज्जरवाल से 7 लाख 50 हजार 540 रुपए की नकदी बरामद कर उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना जोधां की पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने के आरोप में हरमिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुज्जरवाल से 7 लाख 50 हजार 540 रुपए की नकदी बरामद कर उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डी.एस.पी. वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि एस.एस.पी. जिला देहाती डा. अंकुर गुप्ता द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत जोधां थाना प्रमुख एस.आई. साहिबमीत सिंह के नेतृत्व में दलविंद्र सिंह व उसके साथियों ने सट्टा कारोबार चलाने के आरोप में हरमिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुज्जरवाल को सट्टा के माध्यम से कमाए गए 7 लाख 50 हजार 540 रुपए सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी सट्टा किंग एप के जरिये दड़े सट्टे का गैर कानूनी धंधा चला रहा था।
आरोपी आम लोगों को जाल में फंसाने के साथ-साथ सरकार को भी लाखों रुपए का चूना लगा रहा था। उसे माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा तथा आगे की पूछताछ की जाएगी।