Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 05:49 PM

आज रविवार को नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने चार्ज लिया और मीडिया के रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी। बड़े नशा तस्करों व गैंगस्टर्स पर बड़े लेवल पर कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना (राज) : आज रविवार को नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने चार्ज लिया और मीडिया के रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी। बड़े नशा तस्करों व गैंगस्टर्स पर बड़े लेवल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जी शहर में पुलिसिंग सिस्टम में सुधार लाया जाएगा। थानों में शिकायतकर्ता की जल्दी सुनवाई हो, इसके लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे। ट्रैफिक समस्याओं में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे ही फ्रॉड केस और मेट्रिमोनियल केसों मे पेंडेंसी खत्म करने के लिए अधिकारियों के स्टॉफ की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से शुक्रवार को कुलदीप चहल का तबादला कर स्वपन शर्मा को लुधियाना पुलिस कमिश्नर की कमान सौंपी थी।