Edited By Urmila,Updated: 02 Apr, 2022 10:06 AM

चौकीदार को डरा-धमकाकर सरिया लूटने वाले 14 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 क्विंटल 80 किलो सरिया, एक ट्रक, स्कूटरी, गाड़ी, 9 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पत्रकारवार्ता...
बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): चौकीदार को डरा-धमकाकर सरिया लूटने वाले 14 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 क्विंटल 80 किलो सरिया, एक ट्रक, स्कूटरी, गाड़ी, 9 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पत्रकारवार्ता में एस.एस.पी. अलका मीना ने बताया कि बरनाला-बठिंडा गुरु नानक स्कूल तपा में हवेली रैस्टोरैंट की बिल्डिंग बन रही थी। जहां मालिकों का काफी मैटीरियल पड़ा था। मैटीरियल की रखवाली के लिए परमिन्दर सिंह को चौकीदार रखा हुआ था। 11-12 फरवरी की रात को 11-12 अज्ञात व्यक्तियों ने चौकीदार परमिन्दर को डरा-धमकाकर 40 क्विंटल सरिया, 32 बोरियां सीमैंट, 5 चौखाटें, चौकीदार का मोबाइल कैंटर में भर कर ले गए।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग
इस संबंधी बाल चंद बांसल के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस संबंधी सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने 28 मार्च को इस केस में दर्शन राम, अमर सिंह निवासी कंमा, तहसील खन्ना को गिरफ्तार कर उनके पास से एक स्कूटरी और गाड़ी बरामद की है। तफ्तीश दौरान इस केस में 30 मार्च को सुभाष चंद निवासी गोबिंदगढ़, अतुल कुमार निवासी लुधियाना, परमिन्द्र सिंह निवासी खन्ना, धर्म नारायण मिश्रा और अनिल कुमार, इंदल महंतू हाल आबाद वासियन गोबिन्दगढ़, मनप्रीत सिंह, सुखविन्दर सिंह निवासी खन्ना, सुनील कुमार, सोनू दानव, सचिन कुमार, रमेश कुमार हाल आबाद वासियान मंडी गोबिन्दगढ़ को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कैंटर और कार बरामद की गई। अनिल कुमार हनी की निशानदेही पर 3 क्विंटल 80 किलो सरिया, एक ट्रक, स्कूटरी, गाड़ी, 9 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here