Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2025 09:42 PM

बाघापुराना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़कर लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास करने, रास्ते में खड़ी स्कूटरियों को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मचारियों से बदसलूकी करने वाले आई-20 कार चालक नौजवान को बड़ी मुश्किल से घेराबंदी कर...
मोगा (आजाद): बाघापुराना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़कर लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास करने, रास्ते में खड़ी स्कूटरियों को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मचारियों से बदसलूकी करने वाले आई-20 कार चालक नौजवान को बड़ी मुश्किल से घेराबंदी कर काबू किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि बाघापुराना पुलिस की ओर से बाघापुराना-मोगा रोड पर गिल नहर के पुल पर नाका लगाया हुआ था। जब पुलिस पार्टी ने एक आई-20 कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस बैरिकेड तोड़ते हुए अपनी कार बाघापुराना की ओर भगा ली।
कथित तौर पर नशे की हालत में दिख रहा उक्त नौजवान कई राहगीरों को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास कर रहा था और रास्ते में खड़ी कई स्कूटरियों को टक्कर मारी। आखिरकार पुलिस ने लोगों में मची अफरा-तफरी को देखते हुए उक्त कार चालक नौजवान तेजिंदरपाल सिंह निवासी बस्ती गोबिंदगढ़, मोगा को दबोच लिया, जिसके खिलाफ थाना बाघापुराना में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि कथित आरोपी से पूछताछ की जा रही है।