Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2025 02:05 PM

नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नाभा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने बाप-बेटे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद करने का दावा किया।
नाभा (खुराना) : नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नाभा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने बाप-बेटे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद करने का दावा किया। जानकारी देते हुए डीएसपी नाभा मनदीप कौर चीमा ने बताया कि थाना कोतवाली नाभा के एसएचओ सरबजीत सिंह चीमा की मौजूदगी में संयुक्त कार्रवाई की गई। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नाभा के अलौहां गेट स्थित एक केमिस्ट की दुकान पर खुलेआम नशीली गोलियां बेची जा रही हैं।
इसके बाद, थाना कोतवाली की पुलिस, पटियाला से आई डीएसपी टीम और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा जब उक्त दुकान पर छापेमारी की गई, तो आरोपियों से नशीली गोलियां और नकद ड्रग मनी बरामद की गई।आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह और प्रताप सिंह, निवासी पांडूसर मोहल्ला, नाभा, के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से नशे की गोलियों का कारोबार कर रहे हैं। बाप-बेटे की निशानदेही पर जब उनके घर की तलाशी ली गई, तो वहां से 11,740 नशीली गोलियां और 2 लाख 7 हज़ार रुपये नकद (ड्रग मनी) बरामद की गई।
एसएचओ इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह चीमा ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद गोलियों में ट्रामाडोल और एल्प्रोज़ोलम जैसी प्रतिबंधित दवाइयां शामिल हैं। इसलिए, नाभा पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 और 29 के तहत केस दर्ज कर उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। डीएसपी मनदीप कौर चीमा ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिसके बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here