Edited By Urmila,Updated: 11 Mar, 2025 01:58 PM

जिला पुलिस गुरदासपुर द्वारा दो विभिन्न केसों में दो आरोपियों को काबू कर उनसे दो पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।
गुरदासपुर (विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर द्वारा दो विभिन्न केसों में दो आरोपियों को काबू कर उनसे दो पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। एक आरोपी पहले ही गुरदासपुर सदर पुलिस को धारा 307 तथा हवाई फायरिंग करने के आरोप में वांछित था। इस संबंधी डी.एस.पी.कपिल कौशल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य के दिशा निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरू किए अभियान अधीन गुरदासपुर सदर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को काबू किया है जो पुलिस को हवाई फायरिंग करने सहित अन्य केसों में वांछित था।
आरोपी रोहित राकेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव पुराना लित्तर ने बीते दिनों गांव में ही हवाई फायरिंग कर लोगों को धमकाया था। आरोपी तब से फरार चला आ रहा था। आरोपी को पुलिस कर स्पैशन ब्रांच के डी.एस.पी.राज कुमार तथा इन्सपैक्टर राकेश शर्मा ने एक सूचना के आधार पर काबू कर उससे एक पिस्तोल, एक मैगजीन तथा 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए।
डी.एस.पी.कपिल कौशल ने बताया कि इसी तरह घुम्मन कलां पुलिस की एक पार्टी ने एक नौजवान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव ढीढसा को काबू कर उससे एक पिस्तोल तथा एक मैगजीन बरामद किया। उससे पूछताछ की जा रही है तथा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की सम्भावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here