Edited By Urmila,Updated: 10 Feb, 2025 11:35 AM
![police action against drug abuse 2 persons arrested](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_02_302946591agraarrest-ll.jpg)
दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुराना शाला की पुलिस ने आज गोपनीय सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया) : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुराना शाला की पुलिस ने आज गोपनीय सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख पुराना शाला मोहन लाल ने बताया कि जांच अधिकारी सलिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे।
जब पुराना शाला अड्डा में मौजूद था, तो काउंटर इंटेलिजेंस गुरदासपुर समेत स्पेशल ब्रांच पुलिस पार्टी की तरफ से फोन आया कि गांव भट्टिया पक्का रोड के नजदीक गन्ने के खेत के पास दो युवक नशीले पदार्थों को फेंकते हुए काबू किए गए हैं। जांच टीम समेत पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। और जब जांच की गई तो इन युवकों के पास से गन्ने के खेत में फेंके गए दो लिफाफे बरामद कर उनकी जांच की गई, जिसमें कुल 01 किलो 500 ग्राम अफीम थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धरिंदर शाह पुत्र उपिंदर शाह व बबलू यादव पुत्र गगनदेव राय निवासीगण हरपुर कलां थाना मेजर गंज जिला सीतामढ़ी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here