Edited By Kamini,Updated: 16 Dec, 2022 04:52 PM

थाना सिटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कपूरथला (महाजन): थाना सिटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी के ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह सहित पुलिस पार्टी की गश्त के दौरान चुहड़वाल चुंगी कपूरथला में मौजूद थे। इस दौरान एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अपनी स्कूटरी पर प्लास्टिक के कैन में देसी शराब लेकर सप्लाई करने जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरन्त गरोवर कालोनी टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू करके लिया।
आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी पुत्र जरनैल सिंह निवासी पत्तड़ कलां थाना करतारपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है। वह अपनी स्कूटरी पर प्लास्टिक के कैन में देसी शराब भर करक अजीत नगर से चूहड़वाल गांव के रास्ते से ग्रोवर कालोनी आ रहा था। पुलिस ने इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, थाना सिटी के ए.एस.आई. इसरू प्रसाद पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान झोटे शाह मौजूद थे कि एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि बिक्रम चंद पुत्र भाग सिंह निवासी तलवंडी महिमा थाना सदर कपूरथला अपनी दुकान दड़ा सट्टा लगा रहा है और इस समय वह आवाज लगाकर बड़ा सट्टा लगा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने छापेमारी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1205 रुपए नकदी व सट्टे की पर्चियां बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह ए.एस.आई. राजिंदर कुमार पुलिस पार्टी के साथ चौक बाबा तेलू की झोपड़ी पर मौजूद थे, तभी एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि पलविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हाथीखाना चौक में नाई की दुकान चलाता है और इस समय भी जोर-शोर से सट्टा लगा रहा है। पुलिस पार्टी ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1220 रुपए नगदी व भारी भरकम सट्टे की पर्चियां बरामद कर थाना सिटी कपूरथला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह सेनपुरा चौक कपूरथला में शरारती तत्वों की पेट्रोलिंग के दौरान ए.एस.आई. हरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे कि एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि पिट्टू कुमार पुत्र तरलोक सिंह निवासी मोहल्ला सीनपुरा थाना सिटी कपूरथला मोहल्ला जट्टापुरा दोआबा चिकन के पास कहा कि 10 रुपए में सट्टा लगाओ और 100 रुपए पाओ। पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी के दौरान उक्त आरोपियों के पास से 510 रुपए नकदी और भारी भरकम सट्टे की पर्चियां बरामद की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here