Edited By Urmila,Updated: 22 Sep, 2025 12:47 PM

बीते कल गुरदासपुर शहर में दिन-दिहाड़े भीड़-भाड़ वाले बाजार में दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा एक महिला से की गई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
गुरदासपुर (हरमन) : बीते कल गुरदासपुर शहर में दिन-दिहाड़े भीड़-भाड़ वाले बाजार में दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा एक महिला से की गई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य ने बताया कि बीते कल सिविल लाइन गुरदासपुर की रहने वाली सनम पत्नी सुमेर गुप्ता अपनी बेटी को ट्यूशन से लेकर घर वापस आ रही थी।
हनुमान चौक के पास सिटी हार्ट मॉल के सामने एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसके गले से करीब 2 तोले की सोने की चेन लूट ली। जब पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया तो पीछे बैठे एक आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उसे गोली मारने की धमकी दी और दोनों मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना सिटी पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी आधारों पर बारीकी से जांच करके उक्त लुटेरों का पता लगा लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here