Edited By Kamini,Updated: 07 Apr, 2025 03:34 PM
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत जरूरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत जरूरी खबर सामने आई है। अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों बड़ा फायदा मिलेगा। लोगों को बिजली बिलों में काफी राहत मिलेगी। जैसे कि आप जानते हैं कि, बिजली हर घर में बहुत जरूरी है, जिसके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। इस बीच बढ़ती महंगाई और बढ़े बिजली बिलों से लोग परेशान हो गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाकर आप बिजली के बिल से मुक्ति और सस्ते तरीके से अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
ऐसे में आपको बता दें कि, सोलर पैनल के लिए सरकार से सब्सिडी मिल सकती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2 किलोवाट का सोलर पैनल पर सरकार की तरफ से 70 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी, जिसके लिए 200 वर्ग फीट की छत की आवश्यकता होगी। इन सौर पैनलों का लाभ कम से कम 25 साल तक मिलेगा। इस के साथ ही 3 किलोवाट सोलर पैनल के लिए 300 वर्ग फुट की छत, सब्सिडी 60 फीसदी, 4 किलोवाट पर 45 फीसदी वहीं 5 किलोवाट पर 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here