Action मोड में पंजाब सरकार, बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए उठाया ये कदम

Edited By Vatika,Updated: 27 Aug, 2025 01:01 PM

punjab flood

पंजाब में हो रही भारी बारिश और बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मा

चंडीगढ़: पंजाब में हो रही भारी बारिश और बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ प्रबंधन समिति का गठन किया है। पंजाब के सभी जिलों में पहले ही फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित किए जा चुके हैं।

वहीं मंत्री बलबीर सिंह, गुरमीत सिंह खुड्डियां और बरिंदर कुमार गोयल पूरे पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मंत्री महिंदर भगत और हरदीप सिंह मुंडिया को कपूरथला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तरनतारन के लिए लालजीत सिंह भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ, जबकि डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सिंह सौंध को फाजिल्का का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और जमीनी स्तर पर चल रहे राहत व बचाव कार्यों का जायज़ा लेंगे। फिरोज़पुर में सतलुज नदी में बाढ़ आने के कारण ममदोट की बीएसएफ चेक पोस्ट पुरानी ग़ज़नी वाला और फिरोज़पुर की बीएसएफ पोस्ट सतपाल पानी की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा नज़दीकी गांव भी पानी में डूब गए हैं। लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। इस समय बीएसएफ मोटर बोट्स के जरिए सीमा की निगरानी कर रही है। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोज़पुर शामिल हैं। इसके अलावा तरनतारन और अमृतसर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार बाढ़ की स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है और लोगों को लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!