Ludhiana वाले जरा ध्यान दें.. आज से 3 दिन बंद रहेगा ये Main रास्ता

Edited By Vatika,Updated: 30 Sep, 2023 08:53 AM

please pay attention this road will remain closed for 3 days from today

पिल्लरों पर गार्डर रखने का काम होगा, जिसके लिए मशीनरी साइट पर पहुंच चुकी है।

लुधियाना (हितेश) : एलिवेटेड रोड के अधर में लटके प्रोजेकट को पुरा करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जो कोशिशें की जा रही है।उसके तहत भारत नगर चौक में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए डी सी आफिस को जाने वाला रास्ता शनिवार से 3 दिन तक बंद रहेगा। इसकी पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गई सूचना के रूप में कर दी गई है। इन तीन दिनों के दौरान भारत नगर चौक में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पहले से बनाए गए पिल्लरों पर गार्डर रखने का काम होगा, जिसके लिए मशीनरी साइट पर पहुंच चुकी है।

यह हैं वैकल्पिक रूट
भारत नगर चौक में डी सी आफिस को जाने वाला रास्ता बंद रहने के दौरान जगराओं पुल की तरफ से आने वाले लोगों को भारत नगर चौक स्लिप वे के अलावा मिल्ट्री कैंप के साथ लगती रोड से बस स्टैंड व माडल टाऊन या कोचर मार्केट एरिया से वापिस भाई बाला चौक तक आना होगा।इसके अलावा बस स्टैंड की तरफ से आने वाले लोगों को भी माडल टाऊन या कोचर मार्केट का रास्ता अपनाना पडेगा।जबकि माल रोड साइड से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए टेलीफोन एक्सचेंज के आगे के रास्ते को चालू करने का ट्रायल किया गया है या फिर वो लोग माल के साथ लगती गलियों से डीसी ऑफिस के सामने या घूमार मंडी में से भाई बाला चौक तक आ सकते हैं।

इसलिए बदला गया है शेड्यूल
पहले भारत नगर चौक में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए डी सी आफिस को जाने वाला रास्ता मंगलवार से 3 दिन तक बंद करने की बात कही गई थी। लेकिन अब शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को गांधी जयंती की छुटटी होने के मद्देनजर शेड्यूल बदला गया है। क्योंकि इस दौरान डी सी आफ़िस के साथ कचहरी में जाने वाले लोगों के वाहनों का लोड सड़कों पर कम होता है।

-
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!