Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 May, 2025 08:15 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है।
लुधियाना : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना में 10 मई तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते ये कदम उठाया गया है। डिप्टी कमिश्नर लुधियाना के आदेशों के अनुसार, लुधियाना जिले के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 09 मई और 10 मई को छुट्टी की घोषणा की गई है, जिसके चलते उक्त सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हालांकि इस दौरान स्कूल का स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहेगा।
गौरतलब है कि 07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़ सहित देश में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। जिसके चलते उक्त बड़ा फैसला लिया गया है।