Punjab: चंद घंटों में सुलझा मामला, Petrol Pump पर दिन-दिहाड़े लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Edited By Kamini,Updated: 21 Feb, 2025 03:39 PM

petrol pump robbers arrested

जिले में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है।

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): जिले में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है। थाना जोधां के अंतर्गत गांव नारंगवाल स्थित दशमेश पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने दिन दिहाड़े एक कर्मचारी से मारपीट कर करीब 11 हजार रुपए लूट लिए। जोधां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे लूटी गई 10,570 रुपए की नकदी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।

डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 20 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे शिव शंकर पुत्र राघव राम निवासी गांव सिकोहरा डाकघर रानीमू तराई जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश हाल निवासी दशमेश फिलिंग स्टेशन नारंगवाल कलां थाना जोधां अपने रोजमर्रा के काम पेट्रोल डालने का काम कर रहा था और उसका साथी आशीष कुमार शुक्ला गांव नारंगवाल खुर्द उधार लिए पेट्रोल के पैसे लेने गया हुआ था।

इस बीच पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल पर 2 युवक आए और शिव शंकर से 100 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक उतरकर शिव शंकर के पीछे खड़ा हो गया, जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा। जब शिवशंकर ने तेज डालकर पैसे मांगे तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसके गले में लटका क्रॉस बैग छीन लिया, जिसमें करीब 10-11 हजार रुपये नकदी थी। इस  दौरान जब कर्मचारी ने शोर मचाया तो दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। 

सूचना मिलने पर थाना जोधां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, एसएचओ जोधां व एएसआई सुखजीत सिंह की पुलिस पार्टी द्वारा पुलिस पार्टियां गठित कर आरोपी निक्का पुत्र कुलवंत सिंह निवासी नारंगवाल व विक्की पुत्र कमलजीत सिंह निवासी माजरी हाल निवासी घुंगराना को गांव लोहगढ़ के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। शिवशंकर से 10,570 रुपए और प्लेटिनम मोटरसाइकिल चुराने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी खोसा ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। डीएसपी खोसा ने कहा कि दाखा सब-डिवीजन के अंतर्गत दाखा, जोधां और सुधार थानों द्वारा संदिग्धों की जांच के लिए पुलिस पार्टियां गठित की गई हैं, जो रोजाना गश्त/नाकाबंदी कर रहे हैं और लूटपाट में शामिल लोगों को भविष्य में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने पेट्रोल पंपों या अन्य वित्तीय संस्थानों पर लूटपाट रोकने के लिए संबंधित संस्थानों को पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर और एचएसएचओ के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!