Edited By Kamini,Updated: 25 Feb, 2023 10:11 PM

जालंधर से चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे शहरों को जाने वाले लोगों खुशी की खबर सामने आई है, गौरतलब है कि इन शहरों को जाने वाले लोगों को नेशनल हाईवे का तोहफा मिलने वाला है।
पंजाब : जालंधर से चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे शहरों को जाने वाले लोगों खुशी की खबर सामने आई है, गौरतलब है कि इन शहरों को जाने वाले लोगों को नेशनल हाईवे का तोहफा मिलने वाला है। पंजाब के बड़े शहरों के बीच अच्छी सड़के और सम्पर्क तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार इस हाईवे के शुरू होने से जालंधर से चंडीगढ़ जाने में सवा घंटे का समय लगेगा। बता दें इस दूरी को पूरा करने में दोगुना समय लगता है। ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने टि्वटर पर इस हाईवे की तस्वीरें भी शेयर की है, फगवाड़ा-रूपनगर सेक्शन शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम होकर आधा रह जाएगा और वहीं इस हाईवे से शहीद भगत सिंह के गांव तक जाना भी आसान हो जाएगा।
पंजाब में सड़क ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण कर रहा है। इसी के तहत 4 लेन का नेशनल हाईवे बनकर तैयार है। जालंधर से चंडीगढ़ जाने में जहां 2.30 घंटे का समय लगता है इस हाईवे से सवा घंटे का समय लगेगा। आपको बता दें इस हाईवे पर कुल लागत 1,367 करोड़ रुपए की आएगी। इसके साथ ही इस हाईवे के रास्ते कपूरथला, लुधियाना, रोपड़ और मोहाली जाना भी आसान हो जाएगा।
नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा, यह ग्रीन हाईवे पूरी तरह फूल वाले पौधों से सजा हुआ है। पंजाब के सबसे सुरक्षित हाईवे में से एक है और इसका निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास करने का मौका मिलेगा। हाइब्रिड मॉडल पर बनाए जा रहे इस हाईवे के लिए 40 फीसदी रकम का इंतजाम सरकार करेगी और बाकी पैसा डेवलपर को लगाना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here