Edited By Kalash,Updated: 06 Dec, 2025 02:07 PM

बासमती की बोरियों से भरा एक ट्रक मोटरसाइकिल से टकराकर बेकाबू होकर नहर के पुल पर पलट गया।
फरीदकोट (जगतार दोसांझ): फरीदकोट में आज सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला जिस कारण फरीदकोट-फिरोजपुर हाईवे 15 पर पिपली गांव के पास बासमती की बोरियों से भरा एक ट्रक मोटरसाइकिल से टकराकर बेकाबू होकर नहर के पुल पर पलट गया। इसस कारण जहां हाईवे 15 पूरी तरह से ब्लॉक हो गया, वहीं मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक ड्राइवर समेत 3 अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के जी.जी.एस. मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मौके पर घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे थाना सिटी 2 के चीफ ऑफिसर सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर रोड पर एक हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बोरियों से भरा एक ट्रक मोटरसाइकिल से टकराकर सड़क के बीच में पलट गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर समेत 3 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, जिसका शव जीजीएस मेडिकल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सड़क खुलवाने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here