Edited By Vaneet,Updated: 10 Jun, 2020 01:08 PM

पटियाला जिले में बीते दिन 4 केस और कोरोना पॉजीटिव आने के बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या ..
पटियाला(परमीत): पटियाला जिले में बीते दिन 4 केस और कोरोना पॉजीटिव आने के बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या 147 हो गई है। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला के पुराना बिशन नगर के रहने वाले एक ही परिवार के 2 सदस्यों 16 वर्षीय लड़का और 37 वर्षीय व्यक्ति, जो पिछले दिनों सहारनपुर से लौटे थे, के टैस्ट पॉजीटिव आए हैं।
इसी तरह पाठक व्यवहार का रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 6 वर्षीय बेटी पॉजीटिव आए हैं। यह 6 सदस्यता परिवार बीते दिनों यू.पी. से लौटे थे। उन्होंने बताया कि अब पटियाला में कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 147 है, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है, 116 ठीक होकर घरों को लौट गए हैं, जबकि 28 सक्रिय मामले हैं।