Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2025 08:42 PM

स्वतंत्रता दिवस की रात को शहर की भूपिंदरा रोड स्थित स्ट्रीट क्लब में बाऊंसर को गोली मारने की घटना को थाना सिविल लाइन पटियाला की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसप्रीत सिंह काहलों की अगुवाई में 12 घंटे के अंदर ट्रेस कर लिया।
पटियाला (बलजिन्द्र) : स्वतंत्रता दिवस की रात को शहर की भूपिंदरा रोड स्थित स्ट्रीट क्लब में बाऊंसर को गोली मारने की घटना को थाना सिविल लाइन पटियाला की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसप्रीत सिंह काहलों की अगुवाई में 12 घंटे के अंदर ट्रेस कर लिया। इस संबंध में एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि इस मामले में गुरचरण सिंह उर्फ गुरी, गुरतेज सिंह उर्फ गैरी और मनस्तवीर सिंह धालीवाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से वारदात में इस्तेमाल 32 बोर पिस्तौल और कार भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में स्ट्रीट क्लब के बाऊंसर राजन बहल के बयान पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
राजन बहल ने पुलिस को बताया कि जब उक्त लोग क्लब में आए तो रात करीब 11:30 बजे क्लब बंद करने का समय हो गया और वे और गाने लगाने की जिद करने लगे। बहस के बाद जब वे नीचे आए तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। एक गोली राजन की बांह में लगी और दूसरी उसके पेट को छूते हुए निकल गई। राजन अंदर भागकर जान बचाने में सफल हुआ। घायल अवस्था में उसे राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी. फुटेज में भी कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद तकनीकी तरीके से जांच करते हुए आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया और उनसे 32 बोर का अवैध पिस्तौल और थार गाड़ी भी बरामद कर ली।