केन्द्र सरकार को पंजाब के किसानों की बात चाहिए सुननी: ढींडसा

Edited By Mohit,Updated: 12 Nov, 2020 04:55 PM

parminder singh dhindsa

पूरे पंजाब में पैर पसारती जा रही पार्टी शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रैटिक) द्वारा वीरवार को गुरु नगरी.........

रूपनगर/आनंदपुर साहिब (विजय): पूरे पंजाब में पैर पसारती जा रही पार्टी शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रैटिक) द्वारा वीरवार को गुरु नगरी आनंदपुर साहिब में दस्तक दी गई। गुरु नगरी के गांव लोदीपुर में एक समागम के दौरान पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक परमिन्द्र सिंह ढींडसा के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल बादल के साथ संबंधित बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर्ज शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रोटिक) में शामिल हुए।

इसके पश्चात प्रेसवार्ता के दौरान परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए कृषि कानूनों के सम्बंध में कहा कि केन्द्र सरकार को पंजाब के किसानों की बात सुननी चाहिए तथा उनकी तसल्ली करवानी चाहिए। ढींडसा ने कहा कि सभी पार्टियों के विधायकों द्वारा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में धरना लगाया गया, वहीं शिरोमणि अकाली दल बादल ने धरने में शामिल न होकर यह सिद्ध कर दिया है कि इनकी अभी भी भाजपा के साथ पूरी सांठगांठ है।

उन्होंने कहा कि गत दिनों पंथक नेताओं की हुई बैठक में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन चुकी है तथा इन चुनावों के दौरान बादल दल से शिरोमणि कमेटी को आजाद करवाया जाएगा। इस मौके प्रधान परमजीत कौर गुलशन, रणजीत कौर तलवण्डी, सुखवंत सिंह सराऊं, महीपाल सिंह, भूपिन्द्र सिंह बजरूड़, सुरजीत सिंह चैहड़माजरा, कुलवीर सिंह भटोली, करनैल सिंह लोदीपुर, जरनैल कौर निशान सिंह, मनप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, चन्नप्रीत सिंह, गुरमीत कौर, इन्द्रजीत कौर, तरसेम कौर, बलविन्द्र कौर, बलजीत कौर, हरचरन कौर सहित बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!