Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jan, 2025 07:28 PM
केन्द्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ बिजली बोर्ड व यूपी बिजली बोर्ड को घाटे में दिखाकर निजीकरण करने के विरोध में व चंडीगढ़ और यूपी कर्मचारियों के संघर्ष के समर्थन में टैक्नीकल सर्विस यूनियन एड्हाक कमेटी पंजाब के आहवान पर समूह कर्मचारी 8 जनवरी को सभी बिजली...
फिरोजपुर : केन्द्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ बिजली बोर्ड व यूपी बिजली बोर्ड को घाटे में दिखाकर निजीकरण करने के विरोध में व चंडीगढ़ और यूपी कर्मचारियों के संघर्ष के समर्थन में टैक्नीकल सर्विस यूनियन एड्हाक कमेटी पंजाब के आहवान पर समूह कर्मचारी 8 जनवरी को सभी बिजली दफ्तरों के आगे रोष प्रदर्शन करके रैलियां करेंगे।
इसकी जानकारी टैक्नीकल सर्विस यूनियन एडहाक स्टेट कमेटी मैंबर इंजी. शिंगार चंद महरोक ने सर्कल फिरोजपुर की बैठक के दौरान दी। यह बैठक सर्कल फिरोजपुर साथी जगतार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान शिंगार महरोक ने कहा कि विभाग व सरकार की तरफ से लंबे समय से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है और कर्मचारी विरोधी फैसले लिए जा रहे है, जिसके विरोध में यह रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। बैठक में सर्कळ प्रधान मनजीत सिंह, कैशियर सुभाष चंद्र, शहरी डिवीजन प्रधान रमनदीप, प्रधान राजेश देवगन, सचिव संदीप कुमा, जीरा से सुखदेव सिंह, रवि शर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।