Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2025 03:33 PM

शहर के पॉश इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
लुधियाना (खुराना): मॉडल टाउन इलाके में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन मॉडल टाउन डिवीजन से संबंधित चलती क्रेन की हुक टूट जाने के कारण बिजली का भारी भरकम ट्रांसफॉर्म जमीन पर जा गिरा, जिसकी जोरदार आवाज से शहर के पॉश इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान गनीमत रही की हादसा सुनसान जगह पर हुआ है और बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्रेन पर चालक द्वारा एक साथ बिजली के 3 ट्रांसफॉर्म लदे हुए थे। इस दौरान जब मॉडल टाउन मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो क्रेन के साथ लगे लोहे के संगल का हुक टूट जाने के कारण बिजली का एक ट्रांसफॉर्म धड़ाम से जमीन पर जा गिरा और जिसके चलते ट्रांसफॉर्म में भरा हुआ सारा तेल जमीन पर बिखर गया और पावर कॉम विभाग को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की मॉडल टाउन डिवीजन में तैनात एक्सियन तरसेम लाल बैंस ने मौके पर पहुंच कर हालातों को संभाला और क्षतिग्रस्त हुए बिजली के ट्रांसफार्मर को उठवाकर ठीक करने के लिए वर्कशॉप में भेज दिया ।
एक्सियन तरसेम लाल बैंस ने बताया कि आगामी गर्मियों के सीजन को देखते हुए इलाके में बिजली की निर्विघ्न सप्लाई करने के लिए मॉडल टाउन डिवीजन से भारत नगर चौक के पास पड़ते इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर भेजें गए थे। इस दौरान क्रेन की हुक टूट जाने के कारण हादसा हो गया और ट्रांसफॉर्म में स्टोर किया गया सारा तेल जमीन पर बिखर गया है। एक सवाल के जवाब में एक्सियन बैंस ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफॉर्म 200 के वी पावर का है जिसकी अंदाजन कीमत 3 लाख रु. बनती है उन्होंने कहा कि हादसे के कारण पावर कॉम विभाग को हुए आर्थिक नुकसान का अंदाजा अभी लगाया जा रहा है इसके बाद ही असर तस्वीर सामने आ सकती है फिलहाल ट्रांसफार्म की रिपेयर करवाने के लिए उसे वर्कशॉप में भेज दिया गया।