जालंधर के दोआबा व सोढल चौक के पास दहशत का माहौल, मंजर CCTV में कैद

Edited By Urmila,Updated: 23 Apr, 2025 12:02 PM

panic among shopkeepers near doaba and sodhal chowk

नॉर्थ हलके में आते दोआबा चौक और सोढल चौक नजदीक स्थित मेडिकल की 3 दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरों ने गल्ले से कैश और अन्य सामान चुरा ले गए।

जालंधर (वरुण): नॉर्थ हलके में आते दोआबा चौक और सोढल चौक नजदीक स्थित मेडिकल की 3 दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरों ने गल्ले से कैश और अन्य सामान चुरा ले गए। शक है कि इन्हीं चोरों ने एक दिन पहले पठानकोट चौक पर भी जगबीर मैडिकोज में चोरी की वारदात की थी। थाना आठ की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दे दी गई है।

medical shop robbery

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो चोरों ने पहले दोआबा चौक पर स्थित नंदा मैडिकल और नंदा मैडिकोज के तड़के शटर उठे देख लोगों ने दुकान मालिकों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक राहुल नंदा ने बताया कि चोर एक दुकान में 25 हजार रुपए और दूसरी दुकान से करीब एक हजार रुपए की नकदी और कुछ सामान ले गए। उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि देर रात दो बजे बाइक सवार दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने एक दुकान का तो कैंची गेट भी तोड़ डाला और तिजौरी भी खंगाली लेकिन उसमें मात्र सिक्के ही थे।

nanda medical shop

राहुल ने कहा कि दोआबा चौक पर अक्सर रात को पुलिस की पैट्रोलिंग होती है लेकिन उसके बावजूद चोर वारदात करके भाग गए। तीसरी चोरी सोढल चौक के पास हुई है। यहां चोरों ने खुराना मैडीकोज के ताले तोड़ कर गल्ले में से 25 हजार रुपए चुरा ले गए। चोरों ने दुकान के आगे अपने बाइक के साथ बाहर पड़ी प्लाईवूड रख कर खुद को छिपा लिया और फिर शटर उखाड़ना शुरू किया। यहां चोर शटर तोड़ते हुए कैद हो गए। हालांकि एक चोर के हाथ पर बना टैटू क्लीयर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया है। तीनों चोरियों की सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करवानी शुरू कर दी है।

medical shop robbery

रेरू पिंड चौक पर तीन दुकानों से ए.सी. के आऊटडोर से तांबे की तारें चोरी

चोरों ने रेरू पिंड चौक पर तीन दुकानों के बाहर लगे ए.सी. के आउटडोर की तांबे की तारें चुरा ली। इनमें से एक स्टूडियों है जबकि दो दुकानें मोबाइलों की है। दुकान मालिकों ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी उनकी तारें चोरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने नई तारें लगवाई थी लेकिन वह भी चोरी हो गई। अक्सर रेरू पिंड चौक पर हाईटेक नाका लगता है। एक तार की कीमत पांच हजार रुपए के करीब है।

robbery

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!