Edited By Vatika,Updated: 16 Oct, 2024 09:20 AM
पंजाब भर में गत दिवस पंचायत चुनाव संपन्न हुए है।
चंडीगढ़/पटियाला: पंजाब भर में गत दिवस पंचायत चुनाव संपन्न हुए है। लेकिन कुछ गांवों में आज दोबारा वोटिंग होगी। पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंजाब के 4 जिलों के 8 गांवों में दोबारा वोटिंग करवाई जाएगी, जिनमें मनसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला के कुछ गांव शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज पटियाला जिले के तीन गांवों सनूर ब्लॉक के खुड्डा गांव, भुन्नरहेड़ी ब्लॉक के गांव खेड़ी राजू सिंह और पातड़ा ब्लॉक के करीमनगर (चिचड़वाल) गांव में दोबारा वोटिंग होगी। इन गांवों में आज 16 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दोबारा वोटिंग होगी। वहीं कल रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले के गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव में हुई वोटिंग का मतदान प्रतिशत 73.57 फीसदी रहा है।