Edited By Vatika,Updated: 26 Nov, 2022 02:06 PM

पाकिस्तानी करेंसी का एक 10 रुपए का नोट है मिला है
फिरोजपुर(कुमार ,सुनील विक्की): बीएसएफ की 160 बटालियन द्वारा फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर की बीओपी बहादुरके के एरिया में पाकिस्तान की ओर से आया एक कार्टून शेप का बैलून बरामद किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी करेंसी का एक 10 रुपए का नोट है मिला है और उसके ऊपर एक मोबाइल फोन नंबर भी लिखा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने जब एक आसमान में उड़ता आ रहा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा, जिसकी आवाज नही थी तो तुरंत चौकसी बरतते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया। बीएसएफ की ओर से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस कार्टून जैसे बैलून में 10 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी के नोटके पीछे क्या भेद है ? और जो मोबाइल फोन लिखा हुआ है उसका राज क्या है ?